Hiraben Passed Away: अंतिम यात्रा के दौरान भावुक करेने वाली PM Modi की 10 तस्वीरें | Top 10 News

2022-12-30 47

#hiraben #pmmodi #viralvideo
पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। मां के निधन का समाचार मिलते ही मोदी दिल्ली से अहमदाबाद पहुंचे और वहां से गांधीनगर पहुंचकर मां के अंतिम दर्शन किए। श्मशान घाट पहुंचकर मोदी ने भाइयों के साथ मिलकर अपनी मां के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि भी दी। अंतिम संस्कार के फौरन बाद पीएम काम पर लौट आए।